मेरठ-गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली में तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, दोनों आरोपी गिरफ्तार- FIR दर्ज
इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद इब्राहिम (40) और साबी अनवर (22) को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी हाँ, एक बार फिर तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति तंदूरी रोटी बनाते हुए उसमें थूक रहा है. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद इब्राहिम (40) और साबी अनवर (22) को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला दिल्ली के ख्याला इलाके में चलने वाले चांद होटल का है. दरअसल पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्वीजा गोयल को ट्वीटर पर किसी ने एक वीडियो टैग किया और शिकायत करते हुए कहा कि वीडियो में रोटी बनाते हुए जो शख्स दिख रहा है वो रोटी बनाते समय इसपर थूक रहा है.
पुलिस ने ट्विटर पर मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि ये वीडियो ख्याला इलाके का है. ख्याला में एक चांद होटल है और वहां का ये वीडियो है. पुलिस की टीम जब उस होटल पहुंची, तब पता चला कि जो वीडियो में शख्स दिख रहे हैं वो दोनों इसी चांद होटल में काम करते हैं.
एक की पहचान 40 साल के मोहम्मद इब्राहिम और दूसरे की पहचान 22 साल के साबी अनवर तौर पर हुई है. दिल्ली पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 16 मार्च को आईपीएसी की धारा 269, 270, 273 के तहत केस दर्ज किया. वहीं पुलिस को जांच में पता चला कि चांद होटल का लाइसेंस नहीं था, लिहाज दिल्ली पुलिस ने एक्ट के तहत होटल का चालान भी किया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद में भी रोटी थूकने के वीडियो वायरल हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सोशल मीडिया में इन आरोपियों पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है.