Weekly Vrat Tyohar 2023 (8-14 May): जाने इस सप्ताह के व्रत त्यौहार की लिस्ट

Weekly Vrat Tyohar 2023: इस बार 8 मई से 14 मई के बीच कई सारे व्रत और त्यौहार आने वाले हैं।इस हफ्ते कालाष्टमी और एकदंत संकट चतुर्थी जैसे पर्व मनाए जाएंगे।

Update: 2023-05-06 11:02 GMT

Weekly Vrat Tyohar 2023: इस बार 8 मई से 14 मई के बीच कई सारे व्रत और त्यौहार आने वाले हैं।इस हफ्ते कालाष्टमी और एकदंत संकट चतुर्थी जैसे पर्व मनाए जाएंगे। आइए जानते हैं इन व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट और इनके मनाए जाने की तारीख-

Weekly Vrat Tyohar 2023 (8-14 May): आज से जेठ महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने कई सारे व्रत और महत्वपूर्ण त्यौहार भी पड़ेंगे। मई के दूसरे हफ्ते में व्रत और त्योहारों की भरमार रहेगी।

ऐसे में अगर बात करें पंचांग की तो पंचांग के अनुसार मई के दूसरे हफ्ते में जेठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पड़ेगी। 8 मई से 14 मई 2023 यानी कि मई के दूसरे हफ्ते में काफी व्रत और त्योहार पड़ेंगे।

इस महीने एकदंत संकष्टी चतुर्थी, कालाष्टमी, बड़ा मंगलवार, हनुमान जयंती (तेलुगु) आदि जैसे कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे. जानते हैं इस हफ्ते पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी सूची.

08 मई 2023 (सोमवार): 8 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी पड़ेगी. यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए खास दिन माना जाता है। इस दिन गणेश भगवान की पूजा की जाती है और फिर चंद्रमा का भी विधि विधान से पूजन किया जाता है।इस दिन लोग चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही व्रत खोलते हैं।बताया जाता है कि एकदंत संकट चतुर्थी का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सारे काम निर्विघ्नं पूर्ण हो जाते हैं।

09 मई 2023 (मंगलवार): इस दिन जेठ महीने का पहला मंगल पड़ेगा। जेठ महीने में पढ़ने वाले हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा होती है। इससे व्यक्ति के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और हनुमान जी उनके ऊपर कृपा करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग हर मंगलवार का व्रत भी रखते हैं।

12 मई 2023 (शुक्रवार): इस दिन कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से दुख, भय, दरिद्रता और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.कालाष्टमी पर भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा करने का विधान है.

14 मई 2023 (रविवार): इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी यह तेलुगु हनुमान जयंती होती है जिसे खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य में मनाया जाता है। इन राज्यों में हनुमान जयंती को सौभाग्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।इस दिन लोग हनुमान जी पूजा और रामायण का पाठ करते हैं.

ज्येष्ठ महीने का महत्व

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ महीने का विशेष महत्व होता है. यह हिंदू पंचांग का तीसरा महीना होता है. कहा जाता है कि इसी महीने सूर्य अत्यंत ताकतवर हो जाते हैं और भयंकर गर्मी पड़ने लगती है. इस महीने भगवान सूर्य और वरुण देव की उपासना करना फलदायी होता है. इस साल 6 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हो चुकी है जोकि 4 जून को खत्म होगा.

Tags:    

Similar News