बदायूं गैंगरेप पर युवा कांग्रेस आक्रोशित, योगी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
सीएम योगी उत्तर प्रदेश चलाने में विफल, पुलिस भाजपा नेताओं को खुश करने में व्यस्त
.नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के शासन में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ प्रतिदिन हो रहे जघन्य अपराधों पर भारतीय युवा कांग्रेस ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है. भारतीय युवा कांग्रेस ने योगी सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने और पुलिस प्रशासन को एजेंट के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. बदायूं जिले में सामूहिक बलात्कार की घटना को शर्मनाक बताया है.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के कथित रामराज्य की पोल दिन-प्रतिदिन खुल रही है. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश गुंडा प्रदेश बन गया है, सीएम योगी सरकार चलाने में पूरी तरह विफल हैं. उन्होंने कहा है कि बदायूं में पुलिस ने जानबूझकर गैंगरेप की घटना को हादसे में बदलने की कोशिश की जो स्वंय में महापाप है . पुलिस ने पीड़िता को न्याय देने की बजाय उसके साथ अन्याय किया है जो खाकी को कलंकित करता है. उन्होंने बदायूं के एसपी, सीओ और थाने की पूरी टीम को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्री को खुश करने में व्यस्त है, पीड़ितों को न्याय देने में विफल है. श्रीनिवास बीवी ने कहा कि उन्नाव कांड, शाहजहांपुर कांड, हाथरस कांड से यह स्पष्ट हो गया है कि सीएम योगी की सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल हैं | योगी सरकार में प्रशासनिक तंत्र बेलगाम है | यूपी की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है | उन्होंने कहा कि यूपी में बलात्कार, लूट, डकैती, हत्या अब आम है, योगी आदित्यनाथ को नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए.
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा है कि यूपी में बदायूं की वीभत्स घटना ने झझकोर कर रख दिया है. दरिंदो ने जो हैवानियत की है उससे यूपी में बहन-बेटी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि गैंगरेप के सभी दोषियों पर रासुका लगाईं जाये और तीन महीने में फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी लगाई जाये.