हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, शिमला जिले में यात्रियों को ले जा रही बस पलटी; ड्राइवर समेत 4 की मौत 3 की हालत गंभीर

हिमाचलप्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.

Update: 2024-06-21 04:17 GMT

हिमाचलप्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जुब्बल के गिल्टाड़ी सडक पर HRTC की एक बस पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे की जानकारी मिलते ही जुब्बल तहसील क्षेत्र के SDM राजीव संख्यान भी मौके पर पहुंचे. राजीव संख्यान ने बताया कि HRTC की बस जुब्बल से गुजर रही थी. इसी दौरान न जाने कैसे गिल्टाड़ी सडक पर बस पलट गई. बस को पलटता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन को भर्ती कर इलाज शुरू किया.

बस के ड्राइवर-कंडक्टर की भी मौत

SDM जुब्बल राजीव संख्यान ने बताया कि बस में पांच यात्री और दो ड्राइवर और कंडक्टर यानी सात लोग सवार थे. इनमें से ड्राइवर और कंडक्टर सहित दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. SDM राजीव संख्यान ने बताया कि मृतकों में दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. राजीव संख्यान ने बताया कि अभी बस के अंदर जांच-पड़ताल की जा रही है कि कहीं कोई यात्री फंसा तो नहीं है.

Tags:    

Similar News