शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक बने PAK के केयरटेकर PM, जानें कौन हैं ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 अगस्त को संसद के भंग होने के साथ ही शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था.

Update: 2023-08-12 15:24 GMT

पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद से मचे सियासी घमासान के बीच अनवर उल हक काकर को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. बताया गया है कि शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज के बीच बलूचिस्तान से अनवर-उल-हक काकर के नाम पर सहमति बनी. यह भी बताया गया है कि शनिवार को ही अनवर उल हक शपथ ले सकते हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय के भी एक बयान में कहा गया है कि बलूचिस्तान के सांसद सीनेटर अनवर-उल-हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है.

अनवर उल हक काकर बलूचिस्तान से सांसद हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 अगस्त को संसद के भंग होने के साथ ही शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक आम चुनाव के दौरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चुने जाने की आखिरी तारीख शनिवार को ही थी. इसलिए शहबाज शरीफ ने अपने विश्वासपात्र अनवर उल हक काकर को नया प्रधानमंत्री चुना है.

कौन हैं अनवर-उल-हक? 

सीनेटर अनवर-उल-हक काकर उग्रवाद प्रभावित बलूचिस्तान प्रांत से आते हैं. वह मार्च 2018 में सदन के लिए चुने गए और उनका कार्यकाल मार्च 2024 तक है. पाकिस्तान की सीनेट की वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति से पहले अनवर-उल-हक काकर पांच समितियों के सदस्य थे, जिनमें प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास, व्यापार सलाहकार समिति, वित्त और राजस्व, विदेशी मामले और विज्ञान और प्रौद्योगिकी समिति में शामिल थे. सम्बंधित ख़बरें

इससे पहले उन्होंने सीनेट के भीतर बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) के संसदीय नेता और बलूचिस्तान सरकार के पूर्व प्रवक्ता के रूप में भी काम किया था.

पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के करीबी राजनेता माने जाने वाले अनवर-उल-हक काकर प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और बलूचिस्तान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. अनवर के पास राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री है. साथ ही वे अंग्रेजी, उर्दू, फ़ारसी, पुश्तो, बालोची और ब्राहवी भाषा के जानकार हैं. बता दें कि सीनेटर अनवर-उल-हक काकर रविवार, 13 अगस्त को पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम के रूप में शपथ लेंगे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी ने दी स्वीकृति पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है कि राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवर उल हक काकर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. ट्वीट में कहा गया कि राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत नियुक्ति को मंजूरी दी है.

Tags:    

Similar News