Jakarta Grand Mosque : जकार्ता की मस्जिद में लगी भीषण आग, भरभरा कर गिर गया गुंबद, Video

आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते मस्जिद का विशाल गुंबद भरभराकर ढह गया.

Update: 2022-10-20 06:55 GMT

Jakarta Grand Mosque : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता स्थित इस्लामिक सेंटर (Jakarta Islamic Centre) की बड़ी मस्जिद में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते मस्जिद का विशाल गुंबद भरभराकर ढह (Grand Mosque Dome Collapses) गया. हादसे को देखकर आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. 

आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं

मस्जिद में मरम्मत का काम चल रहा था, इसी दौरान आग लगने की घटना हुई। मस्जिद में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की कम से कम 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मस्जिद में आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग की वजह का जांच करने में जुटी है। गल्फ टुडे की न्यूज के मुताबिक पुलिस ने मस्जिद में मरम्मत कार्य कराने वाले ठेकेदार से पूछताछ की है।


मस्जिद में आग के बाद पूरे इलाके को खाली कराया गया. आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने के लिए 18 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर बुलाना पड़ा. तब जाकर कई घंटों के मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मस्जिद में आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है, क्योंकि उस समय मस्जिद में रिनोवेशन का काम चल रहा था.

Tags:    

Similar News