पाकिस्तान टीम कर सकती है वर्ल्डकप से बैकआउट, पीसीबी चैयरमेन के बयान से लग रही अटकलें

भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी आज की नही है बल्कि कई सालों से दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खड़े है। एक तरफ भारत जो एकता का प्रतीक माना जाता है

Update: 2023-06-18 06:21 GMT

भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी आज की नही है बल्कि कई सालों से दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ खड़े है। एक तरफ भारत जो एकता का प्रतीक माना जाता है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान जो आतंकवाद को बढ़ावा देने से पीछे नही हटता। इसी बीच कई वर्षो से दोनों देशो के बीच क्रिकेट पर भी काफी असर पड़ा है। साल 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी बालेट्रल सीरीज नही हुई है जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान सिर्फ एक दूसरे से आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भिड़ते है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के बाद काफी तनातनी हो गयी थी क्योंकि बीसीसीआई ने पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप से खुद को अलग कर लिया। दरहसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एशिया कप की मेजबानी मिली थी जिसके बाद उनका मुल्क काफी खुश नज़र आ रहा था लेकिन बीसीसीआई सचिव और एशियाई कॉउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने ये साफ़ कर दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नही खेलेगी। ऐसे में पीसीबी समेत आईसीसी भी परेशान हो गयी थी और लगातार इस मुद्दे को सँभालने में जुट गयी थी। 6 महीने बीसीसीआई बनाम पीसीबी के आपस की बहस के बाद निर्णय आया।इस निर्णय में ये बात सामने आयी कि एशिया कप 2023 इस बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जायेगा यानी पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में एशिया कप के मैच होंगे। श्रीलंका में 9 मैच और पाकिस्तान में 4 मैच होंगे अगर फाइनल में भारत और पाकिस्तान आते है तो दोनों देश श्रीलंका में फाइनल खेलेंगे। भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी। इस मॉडल पर पीसीबी द्वारा भी हरी झंडी दे दी गयी है। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है और इस ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल भी है। ऐसे में टीम इंडिया को सभी के साथ श्रीलंका में खेलना है। इस निर्णय के बाद पीसीबी बुरी तरह बैकफुट पर आ गयी और अब पीसीबी चेयरमैन ने ये कहकर साफ़ संकेत दे दिए है कि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 से बैकआउट कर सकती है। ये बयान शुक्रवार देर रात आया जिसमे पीसीबी अध्यक्ष नज़्म सेठी ने ये कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत में वर्ल्डकप खेल सकती है या नही इसका निर्णय बोर्ड नही पाकिस्तान की सरकार लेगी। इसका विवरण देते हुए सेठी ने कहा कि जैसे भारत सरकार ने निर्णय लिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान नही जायेगी।वैसे ही पीसीबी भी कोई निर्णय नही ले सकता क्योंकि ये दोनों मुल्कों की सरकार का निर्णय है जो दोनों देशो के क्रिकेट का फैसला ले सकता है। सेठी के इस बयान के बाद से ये साफ़ संकेत आ रहा है कि पाकिस्तान एशिया कप के शिफ्ट होने से काफी आहात है और हो सकता है कि वो अपना नाम वापिस ले ले। वर्ल्ड कप 2023 इस साल अक्टूबर के महीने में भारत में होना है जिसके लिए बीसीसीआई ने आईसीसी को पाकिस्तान के मैचों के लिए वेन्यू की लिस्ट भी दे दी है। पाकिस्तान टीम अगर भारत में वर्ल्डकप खेलती है तो उसको कोलकाता व अहमदाबाद में मैच खेलने होंगे। अब बीसीसीआई तो पूरा वेन्यू बना चुकी है बस ये देखना बाकि है की पीसीबी क्या निर्णय लेती है।

Tags:    

Similar News