जम्मू-कश्मीर : सोपोर में 24 घंटे में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ खत्म
रक्षाबलों ने एक आतंकी को दोपहर तक मार गिराया था, लेकिन दूसरे आतंकी जिंदा बचा हुआ था, जिसको जहन्नुम पहुंचाने में सेना को थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी।
जम्मू-कश्मीर : पुलवामा हमले के बाद से सुरक्षाबल चुन-चुनकर आतंकियों के सफाए में लगे हैं। पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड कामरान और गाजी के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। 24 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के बाद, सरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की। लेकिन आतंकी नहीं माने और लगातार फायर करते रहे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को दोपहर तक मार गिराया था, लेकिन दूसरे आतंकी जिंदा बचा हुआ था, जिसको जहन्नुम पहुंचाने में सेना को थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।
DIG South Kashmir Atul Kumar Goel: Two top terrorists of Jaish-e-Mohammed were eliminated. There was no collateral damage & no injuries to security personnel. Identities yet to be ascertained. The public is requested not to venture into the operational area until it is sanitised. pic.twitter.com/wxCnqUr2c2
— ANI (@ANI) February 22, 2019
आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन किया, जिसके बाद वहां पर भारी तादाद में गोला-बारूद बरामद किया गया। मारे गए दोनों आतंकियों की अभी पहचान की जा रही है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते थे। पुलिस ने भी बताया है कि दोनों आतंकी 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले में भी शामिल थे।
दक्षिण कश्मीर के डीआईजी ने बताया कि इस ऑपरेशन को करने के लिए 45 परिवारों को पहले सुरक्षा के लिहाज से वहां से निकाला गया और फिर बिना किसी नुकसान के दोनों आतंकियों को 5 घंटे के अंदर मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल्स और भारी मात्रा में गोली बरामद की गई है। जब तक यह ऑपरेशन चला, तब तक लोगों को यहां से दूर रखा गया।
बताया जा रहा है कि घाटी में इस समय करीब 60 आतंकी सक्रिय। इसमें 35 पाकिस्तानी आतंकी हैं। इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अभियान छेड़ रखा है। इस अभियान का नाम ऑपरेशन-60 रखा गया है। इसके पहले सेना ने ऑपरेशन-25 चलाया था। इसके तहत सुरक्षाबलों ने आतंकी गाजी राशिद को मार गिराया था।