Doda Encounter: डोडा में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Doda Encounter: बुधवार को भी जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
Doda Encounter: बुधवार को भी जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
सुरक्षाबलों के चौकियों पर 11 और 12 जून को आतंकियों ने दो हमले किए थे। इन हमलों में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कि डोडा में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तलाशी ली जा रही है।
जवान को देख फायरिंग शुरू की
सुबब गंदोह के बजर सिन्नू के इलाके में आतंकियों का एक दल देखा गया था। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंतसिन्नू का रुख किया था।फिर आतंकियों ने जब देखा कि जवान उनके ठिकाने की तरफ आ रहे हैं तो उनपर फायरिंग करके वहां से भागने का प्रयास किया। फिर जवानों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया।
बढ़ी आतंकी घटनाएं
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आए हैं। कठुआ के हीरानगर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। फिर जम्मू के डोडा जिले के कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सिपाही फरीद अहमद घायल हो गए।रियासी हमले के बाद से आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। रविवार 9 जून को जम्मू के रियासी में शिवखोड़ी से लौट रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 41 से ज्यादा घायल हो गए। इस हमले के बाद लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही हैं।