जम्मू-कश्मीर: मेल्हुरा में रात भर चली कार्रवाई, 2 आतंकी ढेर, तीसरे की तलाश जारी

घाटी में पिछले 4 दिनों में 4 एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है.

Update: 2020-04-29 03:17 GMT

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ जिसमें 2 आतंकी मारे गए. शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में सुरक्षा बलों की संयुक्त बलों की आतंकियों के साथ चले एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. वहां पर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. देर तक चले इस एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए.



घाटी में पिछले 4 दिनों में 4 एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है.

सुरक्षाबलों के पास कम से कम 3 आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था. इसके बाद सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 3 आंतकी मार गए. इस एनकाउंटर के बाद कुलगाम में सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी है.

कुलगाम जिले में ही रविवार को भी सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी. सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था. कुलगाम जिले के गुदर इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. जबकि एक मेजर घायल हो गए थे.

Tags:    

Similar News