लोकसभा 2019 : जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC में हुआ गठबंधन, श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला

कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी.

Update: 2019-03-20 09:18 GMT

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने गठजोड़ में लगी हुईं हैं. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है. जिसमें फ़ारूक़ अब्दुल्ला श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी. फारूक अब्दुल्ला खुद श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि, अनंतनाग और बारामूला सीट पर दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. अभी लद्दाख सीट पर दोनों के बीच बात हो रही है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होना है.


वंशवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया पलटवार

वंशवाद के मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल की बेटी इंदिरा ने देश को मजबूत करने का काम किया है, ऐसे में आप किसी पर भी इस तरह का आरोप नहीं लगा सकते हैं. 

Tags:    

Similar News