J&K में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, शोपियां में फिर बड़ा एनकाउंटर, 5 आतंकी ढेर
पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है
नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सेना ने एक आतंकी मुठभेड़ में 5 अज्ञात आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने इस ऑपरेशन को शोपियां के सुग्गू गांव में अंजाम दिया है, जहां बीती रात आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को मिलिट्री इंटेलिजेंस के जरिए मंगलवार रात को शोपियां के सुग्गू में दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना ने एसओजी और सीआरपीएफ ने सेना के साथ इलाके की सख्त घेराबंदी की और फिर बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, रात करीब पौने 2 बजे शुरू हुए अभियान के बाद बड़ी संख्या में गांव में जवानों को तैनात किया गया।
सुग्गू गांव में पूरी रात चले तलाशी अभियान के बाद यहां पर मौजूद आतंकियों ने सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास भागने का प्रयास करते हुए जवानों पर गोलीबारी की। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को एक मकान के पास घेरा। काउंटर ऑपरेशन के दौरान सेना ने यहां 4 अज्ञात आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद पूरे गांव की सख्त घेराबंदी करते हुए यहां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया।
#UPDATE 3 terrorists killed in the encounter in Sugoo area of Shopian district. Joint operation was launched at 0145h today based on J&K Police intelligence. Cordon was laid and contact was established at 0530 hours. Joint operation in progress: PRO, Indian Army, Srinagar.
— ANI (@ANI) June 10, 2020