जम्मू कश्मीर: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती फिर हिरासत में ली गईं, बेटी इल्तिजा नजरबंद!
महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हिरासत में लिया है. महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. महबूबा मुफ्ती ने एक के बाद तीन ट्वीट किए और कहा कि मुझे एक बार फिर अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया है. पिछले दो दिनों से जम्मू कश्मीर प्रशासन मुझे पुलवामा में पार्टी के नेता वहीद उर रहमान के परिवार से मिलने नहीं दे रहा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी के मंत्री और उनके सहयोगी राज्य में कहीं भी घूम सकते हैं, लेकिन मेरे मामले में ही सुरक्षा की समस्या है.
अपने दूसरे ट्वीट ने महबूबा ने कहा पीडीपी के नेता वहीद उर रहमान को आधारहीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है और मुझे उनके परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि मेरी बेटी इल्तिजा को भी नजरबंद कर दिया गया है, क्योंकि वो भी वहीद उर रहमान के परिवार से मिलना चाहती थी.
अपने तीसरे ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वो आज दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फेंस करेगी और कई मुद्दों पर अपनी बात रखेंगी.