जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर
कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है. अब भी इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
इससे पहले नागनाद चिम्मेर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच इलाके में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गया.
अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि अभी इलाके में और आतंकी छिपे हैं और मुठभेड़ जारी है. इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को भी मार गिराया था.
#UPDATE Another unidentified terrorist killed (total 3) in the encounter at Kulgam. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search operation underway: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) July 17, 2020