आज की सबसे बड़ी खबर:झारखंड में कई यात्रियों के ऊपर चढ़ी ट्रेन, अब तक 2 की लाश बरामद
Today's biggest news: Train ran over many passengers in Jharkhand, bodies of 2 recovered so far
झारखंड में एक दर्दनाक हादसे से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ, बुधवार यानी 28 फरवरी की रात जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच एक ट्रेन की चपेट में कई यात्रियों के आने की खबर से भगदड़ मच गई है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस हादसे में करीब 12 लोग के ट्रेन की चपेट में आए हैं। मगर मौका-ए-वारदात पर ज्यादा अँधेरा होने के कारण जान गंवाने वालों की संख्या का सही आंकड़ा अभी भी सामने नहीं आया है।
खबर है कि अब तक हादसे में अपनी जान गंवाने वाले 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं। अँधेरे के चलते यहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन में भी देरी हो रही है।
विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। मृतक यात्री नहीं थे बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया गया है: कौशिक मित्रा, सीपीआरओ, पूर्वी रेलवे