राहुल गांधी के रोड शो में हुआ धमाका, आग की लपटों के करीब से गुजरे कांग्रेस अध्यक्ष...
मध्य प्रदेश के जबलपुर में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान हुए अचानक धमाके से सुरक्षा कर्मी भी सकते में आ गए. मध्य प्रदेश चुनावों के चलते राहुल गांधी रोड शो के लिए जिस मिनी बस में सवार थे उसके काफी नजदीक अचानक से आग की लपटे उठने लगीं. अचानक से आग की तेज लपटे देख कर किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो गया. दरससल राहुल गांधी जबलपुर में नर्मदा आरती के लिए जा रहे थे. उनके लिए सजाई गई आरती की थाल की वजह से ही ये हादसा हुआ. आरती के लिए जब थाल राहुल गांधी की तरफ लेकर आई गई तो उसकी आग से गैस भरे गुब्बारों में विस्फोट हो गया और अचानक ही आग की तेज लपटें उठने लगीं.
हालांकि इस हादसे के बाद राहुल गांधी बिलकुल सुरक्षित हैं. ये घटना राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही भी मानी जा रही है. हादसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. भले ही हादसा छोटा हो या कोई नुकसान न हुआ हो लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा में ये एक बड़ी चूक थी. इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे.
MP चुनाव 2018: मायावती के बाद अखिलेश ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान
मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले मुरैनामें एक जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ''हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार जमीन में होता है और इसका नुकसान किसान उठाता है. उन्होंने कहा कि हम जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं.''
विजय माल्या के भागने में सरकार की भूमिका बाते हुए उन्होंने कहा, ''विजय माल्या वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर हिंदुस्तान का पैसा लेकर भाग गया. किसान अपनी जमीन के लिए लड़ता है .उसको उठाकर ये लोग बाहर फेंक देते हैं और उद्योगपतियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते.''