VIDEO : ट्रक के हुए दो टुकड़े 'जबलपुर के हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा'

वहीं ड्राइवर भी उछलकर सड़क पर गिर गया।

Update: 2021-05-25 05:14 GMT

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहलाने वाला वीडियो आया है। ये वीडियो एक सड़क हादसे का है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टक्कर के बाद दो टुकड़ों में बंट गया। ट्रक का एक हिस्सा टूटकर सड़क के उस पार गिर गया, वहीं ड्राइवर भी उछलकर सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा है कि ट्रक नागपुर से जबलपुर की तरफ आ रहा था।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक जैसे ही बरगी के रमनपुर घाटी के पास पहुंचा, मोड़ पर स्पीड होने की वजह से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक केबिन निकलकर बाहर गिर गया। साथ ही हवा में वह कई फीट ऊपर उछल गया। इस एक्सीडेंट में घायल हुए ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक है।


Tags:    

Similar News