राजस्थान में 22 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

केवल राजस्थान में मनाई जाएगी २२ अगस्त को बकरीद, बाकि सभी जगहों पर होगी २३ अगस्त को बकरीद

Update: 2018-08-14 07:35 GMT


नई दिल्ली : राजधानी जयपुर की हिलाल कमेटी ने बकरीद के चांद के मामले में बड़ा ऐलान किया है. हिलाल कमेटी के मुताबिक अब बकरीद का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा, हालांकि कल प्रदेशभर में आसमान में बादल होने के कारण कहीं से भी चांद दिखने की खबर नहीं मिली, लेकिन सोमवार सुबह हिलाल कमेटी को राजस्थान से सटे राज्य मध्यप्रदेश में चांद नजर आने की पुख्ता गवाही मिली थी.

इसके बिनाह पर हिलाल कमेटी के सरपरस्त शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी ने ऐलान किया किया कि प्रदेश में बकरीद का त्योहार 22 अगस्त को ही मनाया जाएगा और सोमवार से बरोज़ पीर इस्लामिक महीने जिल हिज्ज़ की एक तारीख घोषित की. इस ऐलान के बाद साफ हो गया है कि राजस्थान में बकरीद की कुर्बानियों का सिलसिला 22 अगस्त से शुरू हो जाएगा.

आपको बता दें कि राजस्थान से अलावा देश के कई हिस्सों में बकरीद 23 अगस्त को मनाई जाएगी. दिल्ली सहित कई अन्य प्रदेश में 23 अगस्त को बकरीद मनाने की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन जयपुर की हिलाल कमेटी ने मध्यप्रदेश की शहादत को मानते हुए सोमवार से जिल हिज्ज़ माह की पहली तारीख की घोषणा की और 22 अगस्त को बकरीद मनाने का ऐलान किया है.

Tags:    

Similar News