Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने किए Baba Mahakal के दर्शन, आरती में शामिल होकर खुद को माना खुद किस्मत
Anupamaa fame Rupali Ganguly visited Baba Mahakal: टीवी शो अनुपमां से घर-घर में पॉपुलर हुईं रुपाली गांगुली हाल ही में घगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंची थीं.
Anupamaa fame Rupali Ganguly visited Baba Mahakal: टीवी शो अनुपमां से घर-घर में पॉपुलर हुईं रुपाली गांगुली हाल ही में घगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए बाबा महाकाल के मंदिर में पहुंची थीं. रुपाली ने बाबा को जल चढ़ाया और आरती में भी शामिल हुईं. इस खास मौके पर रुपाली ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी और माथे पर चंदन लगाया हुआ था. अनुपमां शो ने हाल ही में 2 साल पूरे किए हैं. इसी उपलक्ष्य में रुपाली उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने पहुंची थीं. अनुपमां शो स्टार प्लस पर प्रासारित होता है. देखें तस्वीरें और वीडियो: