जाने अब तक कितने लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है
बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए दो रास्ते से जा सकते है।
नई दिल्ली। अमरनाथ श्रद्धालुओं इस बार एक जुलाई से शुरु होकर 15 अगस्त तक यानि 45 दिनों तक चलने वाले अमरनाथ यात्रा के 18 दिनों मे लगभग 2 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि एक जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 18 दिनों में 2,32,860 श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर लिए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बन रही है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है।
स्थानीय मुस्लिमों ने भी हिंदू तीर्थयात्रियों की सुविधा और आसानी से यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा.
बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए दो रास्ते से जा सकते पहला रास्ता अमरनाथ गुफा तक बालटाल से कम समय में पहुंच सकते हैं। यह छोटा रूट है। बालटाल से अमरनाथ गुफा की दूरी करीब 14 किलोमीटर है लेकिन यह रास्ता काफी कठिन और सीधी चढ़ाई वाला है इसलिए इस रूट से ज्यादा बुजुर्ग और बीमार नहीं जाते हैं।
दूसरा रुट पहलगाम रूट है जो अमरनाथ यात्रा का सबसे पुराना और ऐतिहासिक रूट है। इस रूट से गुफा तक पहुंचने में करीब 3 दिन लगते हैं। लेकिन यह ज्यादा कठिन नहीं है। पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी का आता है जो पहलगाम बेस कैंप से करीब 16 किलोमीटर दूर है यहां तक रास्ता लगभग सपाट होता है इसके बाद चढ़ाई शुरू होती है। इससे अगला स्टॉप 3 किलोमीटर आगे पिस्सू टॉप है। तीसरा पड़ाव शेषनाग है जो पिस्सू टॉप से करीब 9 किलोमीटर दूर है। शेषनाग के बाद अगला पड़ाव पंचतरणी का आता है जो शेषनाग से 14 किलोमीटर दूर है। पंचतरणी से पवित्र गुफा केवल 6 किलोमीटर दूर रह जाती है।