CM Kejriwal Arrested: सीएम अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में ही चला रहे सरकार, तिहाड़ जेल से जारी किया पहला ऑर्डर
CM Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब सीएम केजरीवाल का 'जेल से चलेगी सरकार' मोड शुरू हो चुका है।
CM Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब सीएम केजरीवाल का 'जेल से चलेगी सरकार' मोड शुरू हो चुका है। सूत्रों के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में रहते हुए अपना पहला आदेश जारी किया है जो की जल मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। ये आदेश जल मंत्री आतिशी को भेजा गया है। आज 10 बजे आतिशी प्रेस कान्फ्रेंस करने वाली हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते शनिवार को साफ कर दिया था कि अगर दिल्ली के सीएम को जेल भेजा जाता है तो जेल से ही सरकार चलाएंगे। पंजाब के सीएम ने बताया था कि सरकार चलाने के लिए जेल के अंदर एक कार्यालय बनाया जाएगा। जिसके लिए बकायदा सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट से से इजाजत ली जाएगी। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल की जगह कोई नहीं ले सकता, उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन से पार्टी बनाई है।
जेल से चलेगी सरकार
सरकार चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा कि जेल से सरकार नहीं चलाई जा सकती। सीएम मान ने कहा कि कानून के मुताबिक दोषी पाए जाने तक जेल से काम कर सकते हैं। दूसरी तरफ आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन दिल्ली के साथ साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी है।
जेल में मनेगी होली
बता दें, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट उन्हें 6 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया। अरविंद केजरीवाल अब 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे। वहीं, 29 मार्च को अरविंद केजरीवाल एक बार फिर कोर्ट के सामने पेश होंगे।