लोकसभा चुनाव 2019 : CPM ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, देखिए- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

आपको बतादें लोकसभा चुनाव के की वोटिंग 11 अप्रैल से शुरू है?

Update: 2019-03-16 11:40 GMT

नई दिल्ली : कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के रायगंज सीट से मो. सलीम को टिकट दिया है. CPM ने पश्चिम बंगाल से 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.


आपको बता दें, सीपीआई (एम) ने पंजाब की 1 सीट, तमिलनाडु की 2 सीट, असम की 2 सीट, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 1-1 सीट, केरल की 16 सीट, मध्य प्रदेश की 1 सीट, ओडिशा की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं पश्चिम बंगाल की 16 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश लक्षयद्वीप में भी सीपीआई(एम) ने 1 सीट पर उम्मीदवार उतार रही है। पश्चिम बंगाल के रायगंज सीट से मो। सलीम को टिकट दिया है।

Tags:    

Similar News