36 साल बाद पाकिस्तान की जेल से अपने वतन लौटे गजानंद
36 सालों के बाद जयपुर निवासी गजानंद पाकिस्तानी जेल से रिहा होकर पहुंचे अपने घर .
नई दिल्ली : जयपुर के रहने वाले गजानंद आख़िरकार 36 सालो के बाद अपने वतन अपने घर वापस लौट आये . 36 सालो से पाकिस्तान की जेल में बंद गजानंद सोमवार को रिहा होकर अपने परिवार से मिले .बाकि में ये पल मानो उनकी परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था . खासतौर पर उनकी पत्नी के लिए . गजानंद को 29 मछुआरों के साथ वाघा बॉर्डर पर रिहा किया गया। जयपुर से गजानंद को लेने उनका परिवार वाघा बॉर्डर पहुंचा .
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने गजानंद की रिहाई का मुद्दा विदेशiज्यमंत्री वीके सिंह समक्ष रखा था , जिसके बाद पाकिस्तान जेल से गजानंद की रिहाई का रास्ता निकला। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांसद रामचरण बोहरा ने गजानंद के परिवार की विदेश राज्यमंत्री वीके से दिल्ली में मुलाकात भी करवाई।