दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तरी भारत में हल्की बारिश का अनुमान,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक अगस्त तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
देश के ज्यादातर राज्यों में लगभग हर दिन ही बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मैदानी से पहाड़ी इलाकों तक बारिश हो रही है. दिल्ली में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, लेकिन अब तक जिस तरह की बरसात की उम्मीद थी, वैसी नहीं हुई है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर आने वाला है।
मौसम विभाग की मानें तो आज, 29 जुलाई से अगले दो दिनों तक राजधानी में मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी।
जानिए दिल्ली,हरियाणा में मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के 1- 2 स्थानों पर बारिश संभव है।
जानिए उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. वहीं, लखनऊ में आज बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश की गितविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
जानिए इन राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन राज्यों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।