LIVE : भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय पहुंचा सुषमा का पार्थिव शरीर,अंतिम दर्शन को उमड़े कार्यकर्ता
दोपहर 3 बजे के बाद लोधी रोड़ स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे एम्स अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी भावुक दिखे। उन्होंने सुषमा स्वराज के परिवारीजनों से मिलकर दुख जताया। बीजेपी ही नहीं, बल्कि विरोधी दलों के नेता भी सुषमा स्वराज के निधन से स्तब्ध हैं।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को अब उनके घर से भाजपा के मुख्यालय ले जाया जा रहा है. BJP अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही वहां पर मौजूद हैं। सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय पहुंच गया है। यहां बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोग दोपहर 02.30 मिनट तक अंतिम दर्शन कर सकेगे। दोपहर 3 बजे के बाद लोधी रोड़ स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
PM @narendramodi paid last respects to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj at her residence in New Delhi today. pic.twitter.com/mF1c825C8i
— PIB India (@PIB_India) August 7, 2019