IPL 2025: 3 साल बाद अपनी गलती सुधारेगी RCB, इस दिग्गज को खरीदने के लिए ऑक्शन में लगा देगी पूरी ताकत
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में आरसीबी इस बार अपनी गलती सुधारती हुई दिख सकती है और अपने इस पुराने दिग्गज को फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुए दिख सकती है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा नीलामी में अब बेहद कम समय बचा हुआ है. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन के लिए सभी टीमें अपनी रणनीति तैयार कर चुकी हैं. RCB भी इस बार पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है. इस बार ऑक्शन में आरसीबी अपने एक पुराने खिलाड़ी पर पूरी ताकत झोंकते हुए दिख सकती है. अगर टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकी तो वो टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभा सकता है.
इस खिलाड़ी के लिए RCB लगाएगी ताकत
ऑक्शन में आरसीबी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जो इस समय आईपीएल इतिहास के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके लिए पूरी ताकत झोंक सकती है. चहल एक ऐसे गेंदबाज हैं जो हर सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और टीम को जब भी जरुरत होती है विकेट निकालकर देते हैं. बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में खेलने का उनके पास लंबा अनुभव है और वे यहां सफल भी रहे हैं. ऐसे में आरसीबी चहल को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा सकती है और 12 करोड़ तक खर्च कर सकती है.
3 साल पहले किया था रिलीज
युजवेंद्र चहल आरसीबी का लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं और इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. ऐसे में 2022 आईपीएल के पहले टीम द्वारा उन्हें रिलीज किए जाने का फैसला काफी हैरानी भरा था. चहल 2014 से लेकर 2021 तक आरसीबी का हिस्सा थे.
करियर पर नजर
2013 में आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले चहल ने उस सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. 2014 से 2021 तक वे आरसीबी और फिर 2022 से 2024 तक वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था. 11 सीजन में चहल में 160 मैचों में चहल ने 205 विकेट लिए हैं. वे आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेन वाले गेंदबाज हैं.