Bjp Parag Shah: महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं पराग शाह, 5 सालों में 575 फीसदी की बढ़त
Maharashtra Richest Candidate Parag Shah: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी पराग शाह इन दिनों अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. क्या आप जानते हैं इस भाजपा प्रत्याशी ने महज 5 सालों में अपनी संपत्ति में 575 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
Maharashtra Richest Candidate Parag Shah: अपने सियासी बयानबाजी और काम से ज्यादा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में पराग शाह सुर्खियां बटोर रहे हैं. पराग शाह 2024 में सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं. वह भाजपा की टिकट से घाटकोपर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.
महाराष्ट्र के सबसे अमीर प्रत्याशी
2019 में भी पराग शाह सबसे अमीर प्रत्याशी थे. 2019 में शाह ने अपनी संपत्ति 550.62 करोड़ बताई थी. वहीं, 2024 में उनकी कुल संपत्ति 3383.06 करोड़ दर्ज की गई है यानि की पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में करीब 575 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
क्यों चर्चा में हैं पराग शाह?
चुनाव आयोग को दिए गए हल्फनामे में पराग शाह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया कि उनके पास 1 करोड़ 81 लाख रुपये कैश और उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 30 लाख रुपये कैश है. इसके अलावा उन्होंने एफडी के रूप में भी करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किए हैं.
घाटकोपर सीट से लड़ रहे हैं चुनाव
मौजूदा समय में पराग शाह घाटकोपर सीट से विधायक हैं और इस बार भी वह घाटकोपर सीट से ही चुनावी मैदान में हैं. शाह पेशे से एक रियल स्टेट डेवलपर हैं. गुजरात और चेन्नई में उनके कई सारे प्रोजेक्ट हैं.
2019 में भी थे सबसे अमीर उम्मीदवार
पराग शाह ने चुनाव आयोग को एक एफिडेविट दिया है, उसमें यह भी दिखाया गया है कि उनके ऊपर 43.29 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. उनकी पत्नी मानसी पर भी 10.85 करोड़ रुपये का कर्ज है. दोनों पति-पत्नी के नाम करोड़ों की संपत्ति भी है. अपनी संपत्ति का हलफनामा दर्ज करने के बाद से ही पराग शाह चर्चा में बने हुए हैं.
महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार?
बता दें कि आज महाराष्ट्र के 288 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों के लिए भी यह कहना मुश्किल है कि इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति में किसकी सरकार बनेगी?