राजस्थान पुलिस का गौरव हैं IPS अजय पाल लांबा

राजस्थान पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत अजयपाल लांबा आईजी रेंज जयपुर हैं.

Update: 2025-01-27 12:11 GMT

मो हफीज जयपुर

बलिदानी वीरों की धरती राजस्थान की धरा पर पुरुषार्थ का प्रतीक शेखावाटी के रेतीले धोरों में अनेक भामाशाह धन कुबेरों ने अपनी मेहनत के बल देश विदेश में नाम कमाया है. यहां के रेतीले धोरों की आभाओ में पीले सोने की चमक पाई जाती हैं यहां के निवासी प्रकृति की विषम परिस्थितियों में लड़कर सूरज की किरणों में तपकर जीवटशाली बलशाली बन जाते हैं. यहां के धन कुबेरों ने अपने व्यापारिक कोशल का लौहा देश विदेशो मे मनवाया है.

इनके त्याग और बलिदान के तप के सामने सोने का रंग भी फीका पड़ जाता है. राजस्थान के इस मरुस्थल में पड़ने वाले लगातार अकाल से लड़ना और उसको सुकाल में अपनी मेहनत से बदलने वाला शेखावाटी का यह समाज देश दुनिया में आज विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है. देश के लिए बड़ी संख्या में विदेशों में काम कर विदेशी मुद्रा कमानें में शेखावाटी समाज का कोई सानी नहीं है. देश के किसी भी भाग में रहें अपनी मेहनत से यह समाज परोपकार के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेता है. इसी कारण शीघ्र ही यहां के निवासी स्थानीय शहरों और वहां के महानगरों में व्यापारिक शक्ति बन जाते हैं.

देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी में भाग लेकर यहां के नव युवाओं ने जीत के झंडे गाड़े हैं जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मेहनत के बल पर हर दिन यहां के निवासी नये मुकाम हासिल कर रहे हैं. सरकारी नौकरियों में अपनी मेहनत और ईमानदारी से शेखावाटी के अधिकारी अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहे हैं.

इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत अजयपाल लांबा आईजी रेंज जयपुर हैं. जिनकी दंगा रोकने के स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी होने की पहचान है. अपनी विशिष्ट सेवा पहचान के कारण ही अजय पाल लांबा को डीआईजी से आई जी पर पदोन्नत होते ही राज्य के अशांत जिले उदयपुर में आईजी रेंज के पद पर भाजपा सरकार ने लगाया. वहां पर अपनी तैनाती के दौरान आपने उदयपुर शहर में शांति सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ हिन्दू मुस्लिम संबंधों को भी नये सिरे से मजबूत किया समाज में तनाव साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने पर कुशल सेना नायक की भांति पुलिस बल का सफल नेतृत्व करते हुए सड़कों गलियों में निकल कर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति का सुखद अहसास समाज और समाज की शांति सद्भाव को चुनौती देने वाले लोगों को तत्काल कराने से अनेक अप्रिय घटनाएं रुक जाती हैं.

सक्षम सजग पुलिस प्रशासन की उपस्थिति समाज में सुरक्षा का भाव पैदा करते हुए समाज को चैन की नींद लेने के अवसर प्रदान करता है. जयपुर शहर में जब अजयपाल लांबा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे. उस समय जब भी शहर की शांति व्यवस्था को चुनौती मिलती थी. आप शहर की सड़कों पर मुस्तैद सजग पुलिस बल के साथ पैदल गश्त पर घूमते हुए नजर आते थे. निरंतर घूम-घूम कर स्थानीय लोगों से संवाद बनाए रखना और उनकी जरूरत के अनुसार उनकी आवश्यकता का ख़्याल रखना इनका अद्भुत गुण है जो पुलिस को आमजन के करीब करता है. यहां गौरतलब होगा कि समाज में साम्प्रदायिक तनाव उन्माद फैलाने में अफवाहें फैलाने वालों का बड़ा योगदान होता है. तत्काल सजग मुस्तैद पुलिस बल तैनाती के लिए आवश्यक निर्णय लेने से समाज में पुलिस की प्रतिष्ठा बढ़ती है. साथ ही लोगों के जान माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.

यदि एक पुलिस अधिकारी समाज में राग द्वेष जातीय धार्मिक भावनाओं से परे उठ कर कर्तव्य परायणता ईमानदारी से कार्य करता है तो वह धरती पर ईश्वर का सच्चा प्रतिनिधि फ़रिश्ते का रुप होता है लोगों के जीवन की संकट क़ालीन परिस्थितियों में अक्सर उनकी मदद के लिए पुलिस अधिकारी अपने जीवन को दांव पर लगा देते हैं हमने फ़रिश्ते नहीं देखें मगर फरिश्ता रुपी मदद करने वाले इंसानों के भेष में फ़रिश्ते देखें है अजयपाल लांबा भी एक इंसान के रूप में फ़रिश्ते जैसे है जो हरदम हर किसी पीड़ित मजलूम की फरियाद सुनकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का बड़ा काम रोजाना करते हैं हमने बहुत से लोगों को यह कहते हुए देखा है कि फलां आदमी मेरे दुःख की घड़ी में फरिश्ता बनकर मदद करने आया था जब व्यक्ति का जीवन परिवार उसकी खून पसीने की कमाई किसी दुर्घटना स्वरूप दांव पर लग जाती तब संकट की घड़ी में फरिश्ता बनकर जलते हुए मकान से जीवन बचाने वाले दंगाइयों की भीड़ से किसी अबला नारी की इज्ज़त बचाने वाले या फिर किसी की जीवन की जमापूंजी निवेश को चोर डाकू ठगों से बचाने वाले पुलिस अधिकारियों को जीवन में फरिश्ता बना देखा है इसी मानव जीवन में मानव के रूप में ईश्वर के अवतार देवता हैं तो मानव जाति में ही रावण कोरव कंस जैसे राक्षस पाएं जाते हैं तो महावीर गुरु नानक गौतम बुद्ध महात्मा गांधी मानव की गरिमा को बढ़ाने वाले महामानव भी मानव जाति में पाएं जाते हैं जिसका दिल चाहे मानव बनकर जाति का गौरव बढ़ायें जिसका दिल चाहे मानव से दानव बनकर कलंक बना फिरता रहें पसंद अपनी अपनी जीवन अपना है!एक पुलिस अधिकारी को जब एक पीड़ित दुःखी आदमी उसके पास अपनी फरियाद लेकर आता है तब यह सोचना चाहिए कि इस दुःखी आदमी को इस संसार में केवल परमात्मा और पीड़ा हरने वाले पुलिस कर्मियों से ही सहारे मदद की उम्मीद है परमात्मा ने पुलिस अधिकारी को गरीब के दुःख का समाधान करने के लिए चुन लिया है और वह धरती पर परमात्मा का प्रतिनिधि बनकर न्याय करने के लिए हैं यह परम सौभाग्य की बात है राज्य के अनेक जिलों में तैनात रहने के दौरान अजयपाल लाम्बा ने मादक पदार्थों के बेचने वालों अवैध हथियार बेचने वाले अपराधियों पर नकेल कसी है एक अवैध हथियार पकड़ने से दो जीवन परिवार बचतें है एक तो अवैध हथियार से हत्या करने वाला एक अवैध हथियार से मरने वाला और उसका परिवार अवैध हथियार से दो अपराधी बनने से पहले ही पकड़े जाते हैं जयपुर शहर में लाम्बा ने अवैध हथियार बेचने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन आग चलाया था जोधपुर शहर में लांबा का देश विदेश में चर्चित बलात्कारी बाबा आशाराम बापू को गिरफ्तार करना एक बड़ा कारनामा रहा है बाबा आशाराम बापू के लाखों भक्त है जो उसे भगवान मानते हैं तथा इस बाबा के सत्ता में बैठे हुए नेताओं से गहरे सम्पर्क थे इसे राजनीतिक संरक्षण भी मिला था उसे अपनी सूझबूझ से बिना किसी जन हानी के बलात्कार के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजना चुनौतिपूर्ण था जिसे भी लांबा ने कर दिखाया था जिस पर बाद में किताब भी छपीं थी ऐसा नहीं है कि सभी पुलिस जन दूध के धुले हैं जिस तरह समाज में अच्छे बुरे सभी प्रकार के लोग हैं ठीक उसी प्रकार पुलिस में भी अच्छे-बुरे सभी प्रकार के लोग हैं पुलिस के बुरे कर्मों के बारे ख़ूब नकारात्मक खबरें छपती जिनसे सभी परिचित हैं हमारा प्रयास पुलिस के सकारात्मक पक्ष ओर जन सरोकारों को सामने लाना है पुलिस के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ईश्वर और कानून के द्वारा स्वतन्त्र रुप से सह अस्तित्व से जियो और जीने देने के सिद्धांत के लिए विधिः के शासन और पुलिस प्रशासन का भय जरुरी है।समाज देश की तरक्की के लिए शांति सद्भाव जरुरी है और कानून के शासन से ही यह सम्भव है अच्छे शासन प्रशासन के लिए अच्छे अधिकारियों की जरूरत है हमें यह बताते हए खुशी है की राजस्थान पुलिस के चुनिंदा बेहतरीन अधिकािरयों में अजयपाल लांबा का विशिष्ट नाम है जिनके व्यक्तित्व की महक से आम जनता और पुलिस छवि दोनों को ही आनंद की अनुभूति होती है हमारी शुभकामनाएं इस बेहतरीन अधिकारी के साथ हैं हम इनका नमन अभिनंदन करते हैं धन्यवाद साधूवाद है।


Tags:    

Similar News