राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जानिए- क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि वह अपना इस्तीफा सीएम भजनलाल को भेज चुके हैं.
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जयपुर मे आयोजित एक कार्यक्रम में इस्तीफे का ऐलान किया. किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने गुरुवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सीएम भजनलाल ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था लेकिन वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म था कि किरोड़ीलाल इस्तीफआ दे सकते हैं, अब इन अटकलों पर उन्होंने मुहर लगा दी है. दरअसल वह दौसा से चुनाव हार गए थे. वह राजस्थान में बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि वह अपना इस्तीफा सीएम भजनलाल को भेज चुके हैं.
पहले ही दिया इस्तीफा, आज किया ऐलान
राजस्थान के कृषि मंत्री दो दिन पहले दिल्ली भी गए थे. इसीलिए वह राज्य विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हुए थे. एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा अपना इस्तीफा 10 दिन पहले ही सौंप चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसका ऐलानआज जयपुर के मानसरोवर में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया है.