पीएम मोदी को स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए जनता अपना सुझाव ऐसे दे सकती है
भारत 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को तैयार है।
नई दिल्ली। भारत 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को तैयार है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। जिसको प्रधानमंत्री अपने भाषण में कुछ सुझावों को शामिल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट संदेश में कहा, 'मुझे 15 अगस्त के अपने भाषण के लिए आपके बहुमूल्य सुझावों को साझा करने के लिए आपको आमंत्रित करने में खुशी हो रही है। लाल किले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीय आपके विचार सुनेंगे। आप नमो ऐप पर विशेष रूप से बनाए गए ओपन फोरम के माध्यम से अपने विचार साझा कर सकते हैं।