शहीद जवान की 10 वर्षीय बेटी सुप्रिया यादव ने अपने पिता को दी मुखाग्नि, इसके बाद वह बेहोश हो गयी
शहीद की मां ने कहा कि उनका बेटा जल्द ही मिलने आने वाला था लेकिन लगता है कि भाग्य में कुछ और ही लिखा था. अब वह अपने बेटे से कभी नहीं मिल सकेगीं.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवान शाम होते-होते हमेशा के लिए विदा हो गए. पूरे देश ने नम आंखों से पूरे राजकीय सम्मान के साथ वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. शहीद जवानों के परिवार अपनों को खोने के गम में डूबे हुए हैं. ये जवान देश पर अपनी कुर्बानी का कर्ज चढ़ाकर दुनिया से विदा ले गए. शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीदों के पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश की जा रही थी.
पिता को मुखाग्नि देने के बाद बेहोश हो गई बेटी
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान प्रदीप सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कन्नौज में सुखसेनपुर के ग्राम अमान में किया गया. शहीद जवान की 10 वर्षीय बेटी सुप्रिया यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इसके बाद वह बेहोश हो गयी. माहौल गमजदा था और हजारों लोगों की आंखें नम थी. हज़ारो की संख्या में उपस्थित लोग शहीद अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे.
शहीद जवान के सम्मान में लगे देशभक्ति के गगनभेदी नारे
उन्नाव में सदर कोतवाली इलाके के लोकनगर मोहल्ले के निवासी सीआरपीएफ के जवान अजीत कुमार आजाद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ गंगाघाट पर किया गया. शहीद के भाई रंजीत ने मुखाग्नि दी. सुबह पार्थिव शरीर के घर आते ही उपस्थित लोगों में पडोसी देश के प्रति गुस्सा देखने को मिला और शहीद जवान के सम्मान में देशभक्ति के गगनभेदी नारे लग रहे थे. शहीद अजीत का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर लेकर सेना के अधिकारी उनके घर पहुंचे. पार्थिव शरीर देखकर परिजनों सहित उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. शहीद की पत्नी मीना और दोनों बच्चियों के साथ ही माता पिता और परिजन सभी का रो रोकर बुरा हाल था.
अंतिम यात्रा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
कानपुर देहात में शहीद श्याम बाबू का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नोनारी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. परिवार वालों में जबर्दस्त आक्रोश था. आक्रोशित गांव वालों ने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. केन्द्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्होंने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. लोग 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'श्याम बाबू अमर रहे' के नारे लगा रहे थे.
मैं अपने बेटे से अब कभी नहीं मिलूंगी- शहीद की मां
महाराजगंज में त्रिमोहन घाट पर दोपहर सीआरपीएफ के शहीद कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये. हरपुर बैल्हिया गांव में शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही पहुंचा, घर के सामने जमा हजारों लोगों ने 'पंकज त्रिपाठी अमर रहें' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाये. शहीद की मां ने कहा कि उनका बेटा जल्द ही मिलने आने वाला था लेकिन लगता है कि भाग्य में कुछ और ही लिखा था. अब वह अपने बेटे से कभी नहीं मिल सकेगीं.
चंदौली में शहीद अवधेश यादव का अंतिम संस्कार
चंदौली में शहीद अवधेश यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उन्हें मुखाग्नि पिता हरिकेश यादव ने दी. यादव बहादुरपुर गांव के निवासी हैं. शहीद के अंतिम संस्कार में स्थानीय विधायक सुशील सिंह और प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए.
मैनपुरी में शहीद राम वकील का अंतिम संस्कार
मैनपुरी के विनायकपुर गांव निवासी शहीद राम वकील को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. उनका अंतिम संस्कार बेटे ने संपन्न किया. देवरिया में शहीद विजय मौर्य का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी होने लगी.
प्रयागराज में शहीद महेश कुमार यादव का अंतिम संस्कार
प्रयागराज के मेजा में शहीद जवान महेश कुमार यादव का नरवर चौखुटा घाट पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के पिता राजकुमार यादव ने दोपहर करीब तीन बजे पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
आगरा में शहीद कौशल कुमार रावत का अंतिम संस्कार
आगरा के कहरई गांव के कौशल कुमार रावत का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े बेटे अभिषेक ने मुखाग्रि दी. रावत का पार्थिव शरीर सुबह शमसाबाद रोड स्थित कहरई गांव पहुंचा. उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक महेश गोयल एवं कई दलों के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को अंतिम विदाई दी.
शामली में शहीद अमित कुमार का अंतिम संस्कार
शामली जनपद में प्रदीप कुमार और अमित कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीदों को अंतिम विदाई देने के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. शवयात्रा के दौरान एक ओर जहां 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे युवा लगा रहे थे, वहीं 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए पाक को तत्काल मुंहतोड़ जवाब देने की उनकी मांग कर रहे थे.
इससे पहले शहीदों को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. सत्यपाल सिंह, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत, सांसद डा. संजीव बालियान, सांसद तबस्सुम हसन और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.
जबलपुर में शहीद अश्विनी कुमार का अंतिम संस्कार
पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार काछी (30) का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के ग्राम खुड़ावल में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद जवान की बड़े भाई सुमंत ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
झारखंड के शहीद विजय सोरेंग का अंतिम संस्कार
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए राज्य के गुमला निवासी विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर को कंधा देकर शनिवार को उन्हें अंतिम विदाई दी. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री दास ने उनके पार्थिव शरीर को स्वयं कंधा देकर अंतिम विदाई दी. अंतिम विदाई के बाद दास ने कहा कि विजय सोरेंग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. देश इसका बदला लेगा. आतंकवादियों की कायराना हरकत और पाकिस्तान द्वारा छेड़ा गया छद्म युद्ध ज्यादा दिन नहीं चलेगा.