WHO वैज्ञानिक की चेतावनी- नहीं संभले तो भारत के गांव होंगे कोरोना से हो जायेंगे
भारत में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1190 लोग बीमार हो चुके हैं. अब तक 32 लोगों की जान ले चुका है यह वायरस. लेकिन भारत की सबसे बड़ी चिंता का विषय है वो लोग जो एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर हैं. ये लोग ही भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा खतरा बन सकते हैं. अगर यह वायरस भारत के गांवों तक पहुंच गया तो पूरे देश की हालत खराब हो जाएगी.
ये बात कही है डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बिजनेस टुडे से में. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट हैं. इससे पहले वो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की प्रमुख भी रह चुकी हैं.
डॉ. सौम्या ने बताया कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती है भारत में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती है. एक ही घर में कई लोग रहते हैं और एक ही बाथरूम का उपयोग करते हैं. इससे किसी भी बीमारी के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोग साफ-सफाई पर ध्यान दें. व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें. सार्वजनिक पर थूकें नहीं. इससे काफी हद तक इस वायरस को रोकने में कामयाबी मिलेगी.
डॉ. सौम्या ने चिंता जाहिर की है कि जो लोग प्रवासी हैं, मजदूर हैं. लॉकडाउन में अपने घरों और गांवों के लिए पैदल निकल चुके हैं. इनसे वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. अगर ये लोग गांवों में पहुंचते हैं और ग्रामीण इलाकों में वायरस का संक्रमण होता है तो बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगी.
डॉ. सौम्या ने कहा कि गांवों तक बीमारी पहुंचती है तो सरकार को जांच की संख्या बढ़ानी पड़ेगी वह भी बहुत ज्यादा मात्रा में. क्योंकि ये वायरस किसी उम्र, लिंग, धर्म, इलाका, राष्ट्रीयता की इज्जत नहीं करता. इसका एक ही काम है लोगों को मारना.