सेक्शुअलिटी पर क्या मस्त बोलीं स्वरा भास्कर

Update: 2017-04-06 06:16 GMT

आप बॉलिवुड परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं, ऐसे में आपकी जर्नी कैसी रही? इस सवाल के जवाब में स्वरा ने कहा,' जर्नी अच्छी थी। लेकिन यह कई बार कठिन और निराशाजनक भी रही।'फिल्म के सीन पर बात करते हुए स्वरा ने कहा, 'ऐसे सीन्स को शूट करने में हमेशा ही मुश्किल होती है। जब भी इस तरह के सीन्स शूट होते हैं तो फिल्म की पूरी टीम काफी रिस्पेक्टफुल तरीके से काम करती है। उनके दिमाग में फीमेल आर्टिस्ट के लिए रिस्पेक्ट रहती है। लेकिन इन सीन्स पर या तो कट लगा दिए जाते हैं या फिर ये डिलीट होकर भी हैं गलत तरीके से इंटरनेट पर लीक हो जाते हैं। ये सीन्स देखने में स्लीजी लगते हैं लेकिन जब पूरी फिल्म को देखेंगे हैं तो पता चलता है कि ये जरूरी थे।



'फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' उन महिलाओं की कहानी है जो पिछड़े क्षेत्रों में नाच-गाकर अपना गुजर-बसर करती हैं। भीड़ के बीच ठुमके लगाने वाली इन महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं, लेकिन इनमें से चंद महिलाएं इन ज्यादतियों के खिलाफ आवाज भी बुलंद करती हैं। स्वरा भास्कर ने इस फिल्म गांव में रहने वाली एक स्टेज परफॉर्मर का किरदार निभाया है। इन्हीं महिलाओं के जज्बे और आपबीती को पर्दे पर उतार रही है 'अनारकली ऑफ आरा'। इसमें स्वरा भास्कर ने अपने अभिनय से मुख्य किरदार को जीवंत किया है।

Tags:    

Similar News