गिरगिट से डराए जाने पर एंकर पर भड़के शाहरुख खान, फिर जो हुआ..देखिए विडियो

शाहरुख को नकली गिरगिट से डराया गया और शाहरुख फीमेल होस्ट के साथ गड्ढे में जा गिरे..?

Update: 2017-06-06 06:56 GMT
Full View

वैसे भी शाहरुख ने इस शो में आने के लिए पूरे 2 करोड़ लिए थे। शो के एंकर ने शाहरुख के साथ ट्विटर पर सेल्फी भी शेयर की है जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, जिस अंदाज में शाहरुख, रुमेज़ से बात करते हैं और मुस्कुराते हैं, उसे देखकर ऑडियंस कह रही है कि यह प्रैंक भी स्क्रिप्टेड था। हालांकि, वह फोटो इस विडियो के पहले का है या बाद का बता पाना मुश्किल है। 



Tags:    

Similar News