दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पहली बार 'मेगा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग' का आयोजन, सिसोदिया पहुंचे स्कूल

Update: 2016-07-30 08:18 GMT
नई दिल्ली: पहली बार सभी सरकारी स्कूलों में एक साथ 'मेगा पैरेंट्स-टीचर मीटिंग' (पीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल का दौरा किया। पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अभिभावकों ने पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों को शिक्षकों के समक्ष रखा तो टीचर ने पेरेंट्स को बच्चों की पढ़ाई और व्यव्हार से जुडी खूबियों और खामियों के बारे में बताया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा इस पहल केे बेहतर परिणाम सामने आएंगे। दो पाली में चलने वाली इस मीटिंग को लेकर इतना उत्साह जिज्ञासा है कि यह आयोजन ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा था। इस आयोजन को लेकर स्कूलों के टीचरों और स्टूडेंट्स ने व्यापक तैयारी की है और पेरेंट्स का मेहमानों की तरह स्वागत किया जा रहा है।

वैसे तो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीटीएम आयोजित करने का रिवाज नया नहीं है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि सभी स्कूलों में एक साथ इसका आयोजन हो रहा है। इस आयोजन को दो भागों में बांटा गया है। सुबह पहली पारी के स्कूलों में यह सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा, जबकि दूसरी पाली के स्कूलों में इस वक्त दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रखा गया है।

दोनों पारियों में सरकार की ओर से चाय-पानी के अलावा लंच की भी व्यवस्था की गई है। बताते हैं कि सुबह कई स्कूलों में प्रवेश के लिए पेरेंट्स की लंबी लाइनें लग गई। कई स्कूल टीचरों ने तो अभिभावकों की तिलक लगाकर अगवानी की। इस अवसर पर बच्चों की लगाई गई पेंटिंग व अन्य काम खासे सराहे गए।
Tags:    

Similar News