नई दिल्ली : ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (JEE) मेन्स- 2017 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। यानि आज उनका रिजल्ट घोषित हो जाएगा। सभी स्टूडेंट अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन 2 अप्रैल को ऑफलाइन और 9 अप्रैल को ऑनलाइन हुआ था।
जेईई मेन्स पेपर का स्कोर और जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई करने वाले टॉप 2 लाख 20 हजार छात्रों की सूची भी आज ही जारी होगी। इसमें क्वालिफाई होने वाले स्टूडेंट्स एडवांस के लिए 28 अप्रैल से फॉर्म भर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 2 मई होगी। वहीं जो लोग इस तिथि पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे वह 4 मई को शाम पांच बजे तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जेईई मेन के ऑल इंडिया रैंक के आधार पर स्टूडेंट को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जैसे देश के बड़े नामचीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिल सकेगा।