संसद में हैदराबाद मामले पर चर्चा, जया बोलीं-चाहे निर्भया हो या कठुआ?

Update: 2019-12-02 06:29 GMT

नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप की गूंज संसद में सुनाई दे रही है. इस घटना की हर दल के सांसद निंदा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ. सरकार को उचित जवाब देना चाहिए. जिन लोगों ने ऐसा किया, उनकी सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए. जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए।

बतादें कि हैदराबाद के पास साइबराबाद में बुधवार को महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर हत्या के मामले से देशभर में आक्रोश है. हैवानों ने पहले डॉक्टर का रेप किया और फिर हत्या कर शव को जला दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई . गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली और फिर पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया. शव के पास ही पीड़िता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया।


Tags:    

Similar News