UP News: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, मलबे में दबे कई मजदूर, 12 को निकाला गया बाहर

UP News: यूपी के कन्नौज से बड़ी खबर सामने आई है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिरने से हादसा हो गया है. मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की खबर हैं.

Update: 2025-01-11 10:53 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से दुखद खबर सामने आई है. कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. वहां, निर्माणाधीन लेंटर का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया है. अचानक लेंटर के गिरने से उसके नीचे काम कर रहे कई मजबूर मलबे के नीचे दबे गए. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. अभी तक मलबे से 12 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाले जाने की खबर है. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

लेंटर गिरने से हादसा होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही कई आलाअधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. हादसा उस समय हुआ जब स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था और छत का लेंटर गिर गया और फिर वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने में जुट गए. लोगों ने मलबे को हटाकर उसमें दबे मजदूरों को बाहर निकाला.

हादसे में घायल हैं कुछ लोग

हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया है. हालांकि, हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. 

Tags:    

Similar News