नई दिल्ली
एनएन वोहरा को हटाकर सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 51 साल बाद कोई राजनेता जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बना है.सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लोगों का भरोसा जीतने की होगी. बिहार में उनकी जगह लालजी टंडन को राज्यपाल बनाया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद से सत्यपाल मलिक के नज़दीकी रिश्ते रहे थे. महबूबा मुफ्ती की सरकार के गिरने के बाद से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू है.