Opposition leader's meeting | बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग में 'शक्ति प्रदर्शन', बैठक में ये नेता मौजूद
मानसून सत्र से पहले देखा जाए तो एक तरह का ये 'शक्ति प्रदर्शन' है.
कर्नाटक: बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की रात्रिभोज बैठक चल रही है। इस बैठक में सोनिया गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, हेमंत सोरेन, स्टालिन समेत कई दिग्गज इस बैठक में शामिल हैं. वहीं शरद पवार कल (18 जुलाई) बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे.
वहीं इस गठबंधन की बैठक के जवाब में कल 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए भी एक बड़ी बैठक करने जा रही है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुताबिक, इस बैठक में 38 दल शामिल होने जा रहे हैं. दरअसल, मानसून सत्र से पहले देखा जाए तो एक तरह का ये 'शक्ति प्रदर्शन' है.