NEET UG 2020: आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, ऐेसे भरें फॉर्म

Update: 2019-12-28 12:23 GMT

नई दिल्ली। MBBS और BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ दिनों बाद समाप्त होने वाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in व nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

नीट यूजी परीक्षा-2020 अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में होगी। इसमें शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी www.ntaneet.nic.in पर परीक्षा से संबंधित अतिरिक्त जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा 3 मई को होगी और नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे। 1 जनवरी 2020 तक शुल्क जमा कर सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्रों का वितरण 27 मार्च 2020 को किया जाएगा।  

जनवरी तक सुधार सकेंगे गलतियां

फार्म भरते समय किसी तरह की गलती हो जाए तो उसे सुधारने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। वह 15 से 31 जनवरी के बीच आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए छात्र-छात्राओं रका चयन किया जाएगा।

एग्जाम के लिए जारी शेड्यूल

31 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि

01 जनवरी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि

15 से 31 जनवरी आवेदन में गलती सुधार

27 मार्च प्रवेश पत्र होगा जारी

03 मई नीट की परीक्षा

4 जून परिणाम जारी 

कैसा होगा NEET परीक्षा का पैटर्न

नीट परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. तीन सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषय शामिल होंगे. पेपर 180 अंकों का होगा. जिसमें हर एक सेक्शन 45 अंक का होगा. तैयारी के सेलेबस में संबंधित विषयों में कक्षा 11 और 12 की सभी मानक एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं.

आपको बता दें, प्रत्येक सही उत्तर को प्लस चार अंक मिलेंगे और हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी वहीं जिस प्रश्न को आप हल नहीं करेंगे यानी छोड़ देंगे उन प्रश्नों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Tags:    

Similar News