क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटीज रैंकिंग्स 2018 की लिस्ट जारी की है . टॉप-100 कॉलेज की लिस्ट में भारत के शिक्षा संस्थानों ने भी अपनी जगह बनाई है . आइये जानते हैं कौन सी हैं वह यूनिवर्सिटीज
भारत की ओर से आईआईटी बॉम्बे सबसे ऊपर है . वहीं एशिया में आईआईटी बॉम्बे का तीसरा स्थान है .
फिर भारत की दिल्ली यूनिवर्सिटीज का नाम है जो एशिया में 40वे स्थान पर है .
इस लिस्ट में आईआईटी मद्रास 48वें नंबर पर है .
आईआईटी खड़गपुर ने 53वां स्थान हासिल किया . बता दें , रैंकिंग प्रक्रिया में कठोर नियम थे . इसके लिए क्यूएस ने 11 इंडीकेटर्स का इस्तेमाल किया था .
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ने 50वां स्थान प्राप्त किया .