Ola S1, S1 Pro की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, ये रही पूरी जानकारी
EV स्टार्ट-अप Ola Electric ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। S1 Air की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Ola S1 Air, S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है।FAME II योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती से ठीक पहले, EV स्टार्ट-अप Ola Electric ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। S1 Air की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फ्लैगशिप ओला एस1 प्रो की कीमत अब 1.40 लाख रुपये है। यह पहले 1.31 लाख रुपये (फेम II सब्सिडी के साथ) में उपलब्ध था।
ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे और रेंज 181 किमी होने का दावा किया गया है। इसमें चार राइड मोड्स हैं- ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर। बैटरी चार्ज करने का समय 6 घंटे 30 मिनट होने का दावा किया गया है।
ओला एस1 पहले दो वैरिएंट- 2kWh बैटरी/91km रेंज और 3kWh बैटरी/141km रेंज में उपलब्ध था। जबकि 2kWh बैटरी/91km रेंज वैरिएंट को वेबसाइट से हटा दिया गया है, 3kWh बैटरी/141km रेंज वैरिएंट की कीमत अब 1.30 लाख रुपये है। पहले यह 1.10 लाख रुपये (फेम II सब्सिडी के साथ) था।
Ola S1 की 3kWh बैटरी/141km रेंज वैरिएंट की टॉप स्पीड 95kmph होने का दावा किया गया है। हालांकि इसमें हाइपर मोड नहीं मिलता है, लेकिन ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे दूसरे मोड मिलते हैं। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
एंट्री-लेवल Ola S1 Air तीन वेरिएंट्स में आता है - 2kWh बैटरी/85km रेंज, 3kWh बैटरी/125km रेंज और 4kWh बैटरी/165km रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
घजबकि Ola S1 Air के 2kWh बैटरी/85km रेंज वेरिएंट की कीमत 85,000 रुपये है, 3kWh बैटरी/125km रेंज वेरिएंट 1 लाख रुपये में और 4kWh बैटरी/165km रेंज वेरिएंट 1.10 लाख रुपये में उपलब्ध है।Ola S1 Air, S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है।FAME II योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती से ठीक पहले, EV स्टार्ट-अप Ola Electric ने अपने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। S1 Air की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है।