मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने फैसला किया है कि 10 वीं कक्षा के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा. क्योंकि राज्य में कोरोनावायरस फैलने के कारण परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा. यह जानकारी तेलंगाना सीएमओ ने दी है.
मालूम हो कि पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी को लेकर हाहाकार मचा हो तब प्रदेश में दसवीं की परीक्षा आयोजित करना बड़ा ही मुश्किल कार्य होगा और छात्रों का जीवन संकट में डालना होगा. इस लिए अब दसवीं के छात्रों को अगली क्लास के लिए प्रमोट किया जाता है. यह जानकारी तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली है.
बता दें कि अब पूरे प्रदेश के दसवीं की छात्रों के एक साल बच गई है जब उनको अगली क्लास में अपने आप प्रमोशन मिल गया है. फिलहाल सरकार ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है.