आंध्र प्रदेश ब्यूरो : दिलीप चौधरी
आगामी लोक सभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही अपने अपने पार्टी के उम्मीदवार प्रचार के लिए उत्तर गए है. आंध्र प्रदेश के के तेदेपा पार्टी के उम्मीदवार और विधायक बलनगी रेड्डी के समर्थकों द्वारा तेदेपा के उम्मीदवार के लिए कगगल गांव में चुनाव प्रचार करते समय उन पर हमला कर दिया.
गांव वालों में तेदेपा के उम्मीदवार टिक्का रेड्डी को अपने गांव में प्रचार ना करने को लेकर लड़ाई हो गई. इस लड़ाई ने धीरे धीरे फायरिंग का रूप ले लिया और फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गये. इस हमले में माधवरम एएसआई वेणुगोपाल के पैर पर गोली लगने से घायल हुए है.
तेदेपा और पुलिस अधिकरी को हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस ने केस रजिस्टर कर आगे की करवाई में जुट गई है.