हैदराबाद नगर निकाय चुनाव LIVE: ओवैसी के ग्रह में बीजेपी करेगी उलटफेर? शुरुआती रुझान में BJP को बंपर बढ़त

आज हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (Hyderabad Civic Polls) के नतीजे आएंगे. वोटों की गिनती जारी है.

Update: 2020-12-04 03:43 GMT

हैदराबाद : तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और ओवैसी के AIMIM के गढ़ में क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुछ कमाल दिखा पाएगी? यह आज पता चल जाएगा. आज हैदराबाद नगर निकाय चुनाव (Hyderabad Civic Polls) के नतीजे आएंगे. वोटों की गिनती जारी है. एक दिसंबर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

आधिकारिक सूत्रों ने को बताया कि 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं. 8,152 कर्मियों को मतगणना कार्य में तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को प्रत्येक मतगणना केन्द्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद किया जाएगा. चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था, लिहाजा नतीजों के बारे में शाम या रात तक तस्वीर साफ हो पाएगी.

बीजेपी को बंपर बढ़त

शुरुआत में बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है.

बीजेपी: 20

टीआरस: 6

AIMIM: 0

कांग्रेस: 0

अन्य: 0

 पिछले चुनाव में क्या था नतीजे

हैदराबाद नगर निकाय 2016 चुनाव में TRS ने 99, AIMIM ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. दोनों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. वहीं कांग्रेस को 2 और टीडीपी को एक सीट पर जीत मिली थी.

Tags:    

Similar News