ज्वाला गुट्टा ने किया 'हैदराबाद एनकाउंटर' पर सवाल, क्या इससे रेप रुक जाएंगे?

Update: 2019-12-06 12:39 GMT

नई दिल्ली: हैदराबाद में महिला डॉक्‍टर से गैंगरेप और उसकी हत्‍या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस की इस कार्रवाई की देश के ज्यादातर लोग सराहना हो रही है. राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार और खेल जगत के सितारे पुलिस को शाबाशी दे रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. इनमें एक नाम ज्वाला गुट्टा का है, जिन्होंने पूछा कि क्या एनकाउंटर करने के बाद भविष्य में बलात्कार नहीं होंगे.

तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को गैंगरेप और उसकी हत्‍या करने वाले चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों को जांच के सिलसिले में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए उसी जगह ले जाया गया था, जहां उन्होंने घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव भी किया. इस कारण पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें सभी आरोपी मारे गए. 




 गैंगरेप के इन आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर का देश में कई जगह जश्न मनाया गया. लेकिन विश्व कप में देश को मेडल दिला चुकीं ज्वाला गुट्टा ने पुलिस से ही सवाल पूछ लिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या यह भविष्य के बलात्कारियों को रोक सकेगा?? और एक महत्वपूर्ण सवाल, क्या अब हर रेपिस्ट से ऐसा ही बर्ताव किया जाएगा... उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा के बावजूद.'  

इससे पहले बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके सुशील कुमार ने इस एनकाउंटर के लिए पुलिस को शाबाशी दी. साइना नेहवाल ने ट्वीट कर पुलिस के इस काम की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'बहुत अच्छा काम. हैदराबाद पुलिस... हम आपको सलाम करते हैं.' 

Tags:    

Similar News