गे-सेक्स पार्टनर ने की थी ISRO साइंटिस्ट की हत्या, जानें- क्या थी वजह? पुलिस ने किया खुलासा
बता दें कि बीते एक अक्टूबर को सुरेश कुमार की हैदराबाद स्थित उनके अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई थी, जहां वो अकेले रह रहे थे.
हैदराबाद : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के वैज्ञानिक एस सुरेश कुमार हत्या के मामले में हैदराबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बात की पुष्टि पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने की. बता दें कि बीते एक अक्टूबर को सुरेश कुमार की हैदराबाद स्थित उनके अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई थी, जहां वो अकेले रह रहे थे.
56 वर्षीय सुरेश कुमार नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के टेक्निकल एक्सपर्ट थे. वो हैदराबाद स्थित अपने अपार्टमेंट में अकेले रहते थे. उनका परिवार चेन्नई में रहता है. सुरेश कुमार की हत्या के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस ने तीन टीमें बनाई थी. पुलिस जांच और फोरेंसिक सबूत में पाया गया कि सुरेश कुमार की हत्या के लिए 39 वर्षीय जनगामा श्रीनिवास जिम्मेदार है. श्रीनिवास एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब का लैब टेक्नीशियन है.
Anjani Kumar, Commissioner of Police, Hyderabad: Hyderabad City Police have arrested one man in connection with the death of S Suresh Kumar, a scientist with National Remote Sensing Centre (NRSC) at ISRO on October 1. #Telangana pic.twitter.com/zGTKbwkQx2
— ANI (@ANI) October 4, 2019
इस मामले की जांच के मुताबिक सुरेश कुमार अकेले रहते थे और उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी.