Baghpat : सामान खरीदने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, बेखौफ गुंडों ने 4 दुकानों में की जमकर तोड़फोड़
Baghpat : सामान खरीदने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. बेखौफ गुंडों ने 4 दुकानों में की जमकर तोड़फोड़ की और उनका मन इतने से जब संतुष्ट हुआ तो धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया.
बागपत के चमरावल रोड पर बेखौफ गुंडों ने 4 दुकानों में की जमकर तोड़फोड़ की. इन गुंडों ने दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घायल पीड़ितों ने कोतवाली बागपत में घण्टों हंगामा किया.
उसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. यह मामला बागपत के चमरावल रोड पर देर रात का हुआ. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तारी में जुटी हुई है.