Bahraich News:भीषण सडक हादसे मे चाचा भतीजे की मौत,तीन घायल

Update: 2022-04-13 07:11 GMT

बहराइच मुंडन संस्कार से शामिल होकर एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर वापस घर जा रहे थे। डंपर ने पीछे से रौंद दिया मौके पर ही चाचा और भतीजे की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी और पुत्र समेत तीन लोग घायल हुए हैं।

हादसा इतना भीषण था कि शव के चीथड़े पुलिस को बटोरने पड़े। खैरीघाट थाना क्षेत्र के पथार कला निवासी सूबेदार (65) की रिश्तेदारी में बुधवार को रूपईडीहा में मुंडन संस्कार था।

जिस पर सूबेदार समेत अन्य लोग मुंडन में शामिल होने गए थे बुधवार शाम को सूबेदार और उनका भतीजा सर्वेश (25) और सर्वेश की पत्नी रेखा (24), पुत्र प्रेम (7) और पुत्री शिल्पा (5) एक बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे।

कोतवाली नानपारा के कोटवा गांव के निकट पहुंचे तभी शाम पांच बजे के आसपास डंपर ने पीछे से रौंद दिया।

मौके पर ही चाचा और भतीजे की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने सड़क पर बिखरे मृतक के मांस को बोरे में बटोरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जबकि घायल मां और बेटे तथा बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक सर्वेश के साले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार है उसकी तलाश की जा रही। 

Tags:    

Similar News